Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस में अब सचिन पायलट का जादू चल सा गया है. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में युवाओं को अधिक टिकट दिए जाने की सचिन पायलट ने वकालत की थी और बड़ी संख्या में मिला भी था. जिसमें से कई चुनाव जीत कर भी आये. वहीं अब लोकसभा चुनाव में भी कई युवाओं को टिकट दिलाया है. खास बात यह है कि सचिन पायलट राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी 'युवा प्रयोग' सचिन पायलट शुरू कर चुके हैं.
दरअसल, सचिन पायलट राजनीति में युवाओं को आगे लाने की लगातार वकालत करते हैं. वह कहते आ रहे हैं की उन्हें बहुत ही कम उम्र में सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, एवं उप मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण मौके मिले और अब उनकी ज़िम्मेदारी है कि वह ऐसे अवसर आगे युवाओं को देते रहें.
राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट के 2014 में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कई युवाओं को मौका मिला है. विधानसभा चुनावों में मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, मनीष यादव, अभिमन्यु पूनियां और रूपिंदर सिंह कुन्नर जैसे नेताओं को अवसर मिला और अब लोकसभा चुनाव में भी 'पायलट इफेक्ट' देखने को मिल रहा है.
लोकसभा चुनाव में सचिन का 'जादू'
राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से 25 साल की संजना जाटव कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. संजना मात्र 409 वोट से विधानसभा का चुनाव हार गईं थी, लेकिन सचिन पायलट इन्हें टिकट दिलाने में सफल रहे. संजना जाटव अगर लोकसभा चुनाव जीतती हैं तो पायलट का ही सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड तोड़ देंगीं.
इसी तरह से गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, पाली से संगीता बेनीवाल और जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा भी सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैं. ये चारों प्रत्याशी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भी प्रयोग जारी
सचिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रभारी हैं, जहां पर सरगुजा से शशि सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र यादव और रायपुर से विकास उपाध्याय जैसे युवा चेहरों को मौका दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक शकुंतला साहू, पूर्व विधायक चन्नी साहू, बिलासपुर के विष्णु यादव, और कांकेर के नरेश ठाकुर ने पायलट से छत्तीसगढ़ और दिल्ली में मुलाकात की थी और इन नामों पर कांग्रेस पार्टी ने कई बैठकों में मंथन किया था, लेकिन सर्वे और सीट जीतने की क्षमता के आधार पर अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा गया है.
प्रदेश के स्टार कैंपेनर्स की सूची में प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, आकाश शर्मा तथा प्रदेश के एन.एस.यू.आई अध्यक्ष, नीरज पांडे का होना एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. आम तौर पर, हर दल के स्टार कैंपेनर्स की सूची में अधिकतर केवल वरिष्ठ नेताओं के नाम पाए जाते हैं. इसीलिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की लिस्ट में युवा नेताओं को डालने से प्रदेश भर के विभिन्न पार्टियों के युवा नेताओं में एक अच्छा संदेश गया है.
ये भी पढ़ें