Rajasthan Elections: चुनाव से पहले सचिन पायलट की जनता से अपील, बोले- 'जरूर देखें कि कौन से नेता...'
Rajasthan Election: आगामी चुनाव के मद्देनजर रविवार को कांग्रेस ने टोंक में बड़ी जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस जनसभा में CM गहलोत, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट समेत प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए.
Sachin Pilot in Tonk Congress Rally: विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहे हैं. सचिन पायलट रविवार (10 सितंबर) एक जनसभा को संबोधित करने टोंक (Tonk) पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी (BJP) पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा. पायलट ने आगामी चुनाव पर कहा, 'सबको देखना पड़ेगा कि कौन से नेता, कौन से लोग जनता के हित में काम करते हैं और कौन से सिर्फ वोट बटोरने का काम करते हैं.' सचिन पायलट टोंक जिले निवाई से ही विधायक हैं.
सचिन पायलट ने गांधी परिवारी की तारीफ करते हुए कहा, 'तीन महीने बाद राजस्थान सहित तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव है. ऐसी कई शक्तियां हैं जो समाज में आक्रोश और नफरत पैदाकर जनता का ध्यान डायवर्ट कर वोट हासिल करती हैं. वहीं कई ऐसे लोग और दल भी हैं जो अपनी मेहनत और तपस्या से जनता का मन जीतते हैं. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने समर्पण, त्याग व तपस्या से जनता के मन में जगह बनाई है.'
उन्होंने कहा कि लोग कितना भी झूठा प्रचार-प्रसार कर लें, कितना भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश करें. आखिर में जनता ही इसका फैसला करेगी. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि 2023 में राजस्थान सहित दूसरे प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस ने टोंक में की बड़ी रैली
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने टोंक में रविवार (10 सितंबर) एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, रमेश मीणा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई बडे़ नेता शामिल हुए.
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने हिमाचल में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के मित्र ने अडानी ने किसानों से सेब खरीद के दौरान उसके दाम घटा दिया. आपदा के समय कई घर क्षतिग्रस्त हो गये, पीड़ित को घरों के निर्माण के लिए अडानी जी ने महंगे कीमतों में सीमेंट दिया. उन्होंने इसके पीछे प्रधानमंत्री का हाथ बताया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM गहलोत का BJP पर हमला, कहा- '30 साल में गांधी परिवार से नहीं है कोई PM, फिर मोदी जी...'