(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jan Sangharsh Yatra: कांग्रेस की कलह आज सड़क पर! सचिन पायलट के समर्थन में सीएम गहलोत के मंत्री की पत्नी
Jan Sangharsh Yatra: अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी सचिन पायलट के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में अजमेर पहुंचने की अपील की है.
Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra: राजस्थान में कुछ महीनो के बाद विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन, कांग्रेस आज उसी हालत में नजर आ रही जो आज से तीन साल पहले थी. सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई में सचिन पायलट गुट के विधायक मानेसर जाकर बैठ गए थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान द्वारा दोनों की आपसी सुलह कराने का विश्वास दिलाया और जल्दी ही दोनों नेताओं सचिन पायलट और अशोक गहलोत में आपसी मतभेद को दूर कर दिया जाएगा. लेकिन आलाकमान भी दोनों की कलह को सुलझा नहीं पाया.
अब सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं. आज से शुरू हो रही जन संघर्ष यात्रा में सचिन पायलट ने युवओं को जोड़ने के लिए पेपर लीक मामले को भी जोड़ लिया है जिससे अधिक से अधिक युवा जन संघर्ष यात्रा से जुड़ सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री की पत्नी ने जनता से की अपील
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अपने ट्वीट के चलते छाए रहते हैं और कांग्रेस औऱ राहुल के खिलाफ कई बयान देते हैं. पहले भी मंत्री के बेटे अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस के खिलाफ बोलते हुए तीन सह प्रभारियों की नियुक्ति को नौटंकी बताया था और राहुल गांधी को भी झक्की और सिरफिरा तक कह चुके हैं.
आज कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र ने एक ट्वीट करते हुये लिखा, 'मेरी मां का भरतपुर की जनता से विनम्र निवेदन.' उन्होंने आगे लिखा, 'प्रिय भरतपुर वासियों युवाओं के सुनहरे भविष्य, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता के हितों के लिए देश के जनप्रिय नेता मेरे प्रिय भाई सचिन पायलट जी गुरुवार 11 मई से 15 मई 2023 तक अजमेर से जयपुर तक जन संघर्ष पदयात्रा के लिए उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. मैं भरतपुर के सभी मेरे परिवार के सदस्यों अपील करती हूं की अधिक से अधिक संख्या में अजमेर पहुंचकर मेरे भाई सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस आवाज को बुलंद करें और अपना समर्थन दें. धन्यवाद. दिव्या कुमारी भरतपुर'
गौरतलब है कि मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. आज भरतपुर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा में शामिल होने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट रानीखेत एक्सप्रेस से अजमेर गए, ट्रेन में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों युवा