Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा पहुंची जयपुर, गहलोत सरकार के मंत्री भी हुए शामिल
Jaipur: अजमेर से शुरू हुई सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा जयपुर तक आ गई है. इस यात्रा को युवाओं और विधायकों के समर्थन के साथ-साथ गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भी समर्थन हासिल हो चुका है.
Rajasthan News: सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा आज सोमवार को जयपुर पहुंच चुकी है. सचिन पायलट की इस यात्रा को कई विधायकों का समर्थन भी मिला है. साथ ही इस यात्रा के जयपुर पहुंचने पर पायलट की सभा में गहलोत सरकार के एक मंत्री भी नजर आए. राजस्थान में सचिन पायलट की इस जनसंघर्ष यात्रा में युवाओं का जोश काफी बढ़-चढ़कर दिखाई दे रहा है.
सचिन पायलट की सभा में गहलोत सरकार में शामिल मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी आज मंच पर पहुंच गये हैं, जिससे अब पायलट को राजेंद्र सिंह गुढ़ा का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है.साथ ही सचिन पायलट खेमे के विधायक गिरिराज मालिंगा भी मंच पर नजर आए. इनके अलावा विधायक गजराज खटाना और विधायक इंद्र राज गुर्जर भी सचिन पायलट के साथ मंच पर नजर आए.
सचिन पायलट की सभा में शामिल विधायक
सचिन पायलट की सभा के मंच पर अभी तक मौजूद विधायक की सूची में राम निवास गावाड़िया, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, हरीश मीना, खिलाड़ी लाल बैरवा, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, राकेश पारीक, इंद्र राज गुर्जर और विधायक गजराज खटाना का नाम शामिल हो चुका है. ये यभी विधायक सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के समर्थन में आ गए हैं और अब राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भी पायलट को समर्थन हासिल हो चुका है.
बता दें कि सचिन पायलट की यह जनसंघर्ष यात्रा अजमेर से शुरू हुई. कुल पांच दिनों की इस यात्रा में 125 किमी की दूरी तय की गई है. इस यात्रा में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी लगातार सचिन पायलट के साथ चल रहे हैं. यह यात्रा पेपर लीक मामले को लेकर निकाली जा रही है. इस मामले में ठोस कार्रवाई न होने का हवाला देते हुए इस पांच दिन की यात्रा को चलाकर कड़ी कार्रवाई का मांग की जा रही है. सचिन पायलट की इस यात्रा में युवाओं की भीड़ जमकर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट के साथ जनसंघर्ष यात्रा में 100 किलोमीटर चला ये युवा नेता, जानिए क्या है वजह