Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट रानीखेत एक्सप्रेस से अजमेर गए, ट्रेन में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों युवा
Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट के साथ ट्रेन में युवाओं की फौज उमड़ पड़ी. ट्रेन के सभी डिब्बों में पायलट समर्थक मौजूद रहे. सचिन पायलट आज से अजमेर-जयपुर हाइवे पर चलेंगे.
Jan Sangharsh Yatra in Ajmer: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुरुवार को अजमेर से पैदल यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा कुल 125 किलोमीटर की होगी. इसमें युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन तेज होगा. अजमेर में प्रदेश भरके अलग-अलग जगहों से युवाओं की बड़ी फौज साथ में हैं, जिसमें विवि के छात्र, कॉलेज स्टूडेंट आदि शामिल हैं. सुबह आज रानीखेत एक्सप्रेस से पायलट के साथ लोग रवाना हुए हैं. हालांकि, स्लीपर बोगी में आम पैसेंजर भी बैठे हैं. उसी में पायलट समर्थक युवा भी हैं.
जोश और उत्साह बना हुआ
पायलट की इस पैदल यात्रा में युवाओं में जोश और उत्साह दोनों दिख रहा है. भले ही खूब तेज गर्मी हो लेकिन उनके समर्थकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. सूत्रों की मानें तो अजमेर जाने से पहले प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं ने लोगों को जोड़ा है. सभी ने इसके लिए खूब तैयारी की है. सचिन पायलट के साथ ट्रेन में उनके पीएस निरंजन सिंह बैठे हुए हैं. ट्रेन से बाहर आई फ़ोटो में दोनों लोग साथ में एसी डिब्बे में हैं.
कुछ ऐसा है प्लान
सचिन पायलट आज से अजमेर-जयपुर हाइवे पर चलेंगे. हर दिन शाम को 4 बजे के बाद शाम 7 या 8 बजे तक यात्रा चल सकती है. सुबह 8 से 11 बजे तक चलेगी. मसलन पूरी यात्रा को तीन से चार दिन में पूरा करने का प्लान है. हर दिन 30-35 किमी के बीच चलने की तैयारी है. इस दौरान लोगों और युवाओं से बातचीत करने का भी प्लान है. इसके साथ ही रात को गांवों में कहीं भी और किसी के यहां पायलट रुक सकते हैं. साथ ही उस गांव में सभाएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Jan Sangharsh Yatra Live: अपनी ही सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का बड़ा दांव, अजमेर से शुरू जन संघर्ष यात्रा