Sachin Pilot Highlights: नागौर में सचिन पायलट का किसान सम्मेलन, नहीं लिया अशोक गहलोत का नाम न राजस्थान सरकार के काम गिनाए

Sachin Pilot: सचिन पायलट ने आज राजस्थान में अपने दौरे की शुरूआत की. पहले दिन उन्होंने नागौर के परबतसर में एक किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

ABP Live Last Updated: 16 Jan 2023 04:08 PM
सचिन पायलट की रैली में थी भारी भीड़

सचिन पायलट की किसान रैली में हजारों लोगों ने शामिल होकर उन्हें समर्थन दिया.





शाम 5.00 बजे तेजाजी मंदिर दर्शन

सचिन पायलट ने नागौर जिले के परबतसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. सचिन पायलट की टीम द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, अब उनका अगला कार्यक्रम शाम 5.00 बजे है, जब वह नागौर के खरनाल में तेजाजी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. संभावना है कि उस दौरान सचिन पायलट मीडिया से भी बात करें. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को बताया अपना छोटा भाई

सचिन पायलट ने अपने करीब आधे घंटे के अपने भाषण में ज्यादातर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ही अपना भाषण केंद्रित रखा. इस दौरान उन्होंने परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को अपना छोटा भाई बताया. अपने भाषण में  सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसकी सफलताएं गिनाईं. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी नहीं लिया. उन्होंने परीक्षाओं के पर्चा लीक होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नौजवानों में विश्वास पैदा करन के लिए सरकार छोटे-मोटे लोगों को छोड़कर बड़े जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

सचिन पायलट ने अपना भाषण पूरा किया

नागौर में किसान सम्मेलन में सचिन पायलट का भाषण पूरा हो गया है. आयोजकों ने हल का प्रतीक चिन्ह सचिन पायलट को भेंट किया. 

केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग

वसुंधरा राजे के शासनकाल में किसान न्याय यात्रा निकाली थी, उसके आगे झुकते हुए प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों को माना. उन्होंने कहा कि यह यात्रा मैंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए निकाली थी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर केंद्र सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनवाने की मांग की.

कौन सी ताकत है जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झूठ के दम पर सत्ता चाहती हैं

सचिन पायलट ने नागौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश का किसान और नौजवान संगठित हो गया तो वह हर उस ताकत को जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है,उसे परास्त कर देगा.

कौन सी ताकते हैं जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झू

सचिन पायलट ने कहा कि अगर देश का किसान और नौजवान संगठित हो गया तो वह हर उस ताकत को जो तोड़ना चाहती है, अफवाह फैलाना चाहती और झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है,उसे परास्त कर देगा.

सचिन पायलट का नौजवानों और किसानों पर है जोर

सचिन पायलट ने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत के नाम पर हो रही राजनीति के जहर को केवल दो कौमें ही तोड़ सकती हैं, एक है जवानी और दूसरी है किसानी.   

सचिन पायलट ने शुरू किया भाषण, किसानों की आय दोगुना करने के वादे पर बीजेपी पर हमला

सचिन पायलट नागौर के परबतसर में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों का आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने तीन काले कृषि कानून बनाकर उनकी कमर तोड़ने का काम किया. लेकिन किसानों ने आंदोलन कर सरकार को झुका दिया.



 

लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर ने सचिन पायलट की तारीफों के पुल बांधे

नागौर जिले की लाडनू विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि राजस्थान प्रदेश का कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए सचिन पायलट ने प्रदेश में करीब पांच लाख किलोमीटर की यात्रा की. इसी का परिणाम था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी.

किसान सम्मेलन में पहुंचे सचिन पायल

नागौर में चल रहे किसान महासम्मेलन में सचिन पायलट पहुंच गए हैं. उन्हें एक बहुत ही लंबा साफा बांधा गया. साफा सचिन पायलट ने खुद ही बांधा.

 

सचिन पायलट ने किया ट्वीट

नागौर जाते हुए सचिन पायलट ने एक ट्वीट कर कहा- आज परबतसर जाते समय कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की.





कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत

सचिन पायलट का जयपुर से परबतसर जाते व्यक्त बगरू, पडासोली, दूदू में कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.

पार्टी को उम्मीद- खिलाफ नहीं जाएंगे पायलट

कांग्रेस नेतृत्व ने पायलट के पार्टी के खिलाफ जाने की अटकलों को खारिज किया है, लेकिन पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष राजस्थान मुद्दे पर काम कर रहे हैं और कुछ समाधान निकाला जाएगा, हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया.

सचिन पायलट जयपुर से परबतसर के लिए रवाना

कांग्रेस नेता सचिन पायलट जयपुर से परबतसर के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वो किसान रैली को संबोधित करेंगे. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद अभी भी कम नहीं!

 सचिन पायलट द्वारा अपनी युवा और किसान रैली में अकेले जाने का फैसला करने के बाद से कांग्रेस उनके कदमों पर करीब से नजर रख रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद अभी भी कम नहीं हुए हैं. राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर दोनों के बीच जारी तनाव कांग्रेस के लिए चिंता का बड़ा कारण है. राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट दोनों को पार्टी की संपत्ति कहा था.

सचिन पायलट के इन कार्यक्रमों में थोड़ा बदलाव हुआ

सचिन पायलट के इन कार्यक्रमों में थोड़ा बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं कि अगले दो दिन सचिन पायलट का कार्यक्रम क्या है. बदले हुए कार्यक्रम के मुताबिक पायलट 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शाम पांच बजे खरनाल के तेजाजी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.इसके बाद शाम छह बजे से वो नागौर के सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 

सचिन पायलट 16 जनवरी से किसान सम्मेलनों की शुरूआत कर रहे

राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट 16 जनवरी से किसान सम्मेलनों की शुरूआत कर रहे हैं. उनका पहला किसान सम्मेलन सोमवार को नागौर में आयोजित किया जाएगा. वहीं 17 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा, 18 जनवरी को झुंझुंनूं के गुढ़ा, 19 जनवरी को पाली जिले के बाली और 20 जनवरी को जयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे.

बैकग्राउंड

Sachin Pilot Nagaur Rally: सचिन पायलट ने आज नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में अपने करीब आधे घंटे के भाषण में पायलट ने ज्यादातर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ही अपना भाषण केंद्रित रखा. इस दौरान उन्होंने परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को अपना छोटा भाई बताया. अपने भाषण में  सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसकी सफलताएं गिनाईं. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी नहीं लिया. इसके अलावा सचिन पायलट ने अपने भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किए कार्यों का ही जिक्र किया.


राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं.लेकिन राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अदावत के चलते पार्टी के सामने आने वाले विधानसभा चुनाव में मुश्किलें हैं. एक ओर यहां  राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पार्टी में एकता का संदेश देने की भी कोशिश की. सचिन पायलट का यह किसान सम्मेलन कांग्रेस आलाकमान और सीएम अशोक गहलोत दोनों को एक संदेश देने की कोशिश हो सकती है.


सोमवार को नागौर से यात्रा की शुरुआत
राजस्थान में सचिन पायलट आज नागौर से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे. आज यात्रा के पहले दिन वो नागौर में किसान सम्मेलन को  संबोधित करेंगे. उनका ये  संबोधन दोपहर 12 बजे  परबतसर के नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा. इसके बाद सचिन पायलट शाम 5 बजे नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे.यहां से वो नागौर सर्किट हाउस जाएंगे.यहां वो शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो रात को 10 बजे बिकानेर पहुंचेंगे. यहीं उनकी इस पहले दिन की यात्रा का समापन और रात्रि विश्राम होगा.


मंगलवार को बिकानेर में कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे सचिन पायलट
कल यानी 17 जनवरी को बिकानेर से यात्रा की शुरूआत होगी.कल सुबह 8 बजे वो यहां के सर्किट हाउस में  कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे.इसके बाद वो हनुमानगढ़ जाएंगे.यहां दोपहर 12 बजे वो पीलीभंगा के पुरानी धान मंडी में सान सम्मेलन को  संबोधित करेंगे. इसके बाद वो कल 4 बजे जिले के ही अमरपुरा के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद सचिन पायलट हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में  शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे.


Rajasthan News: भारत-पाक सीमा के पास 2 दो तस्कर गिरफ्तार, ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप लेने आये थे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.