Vasundhara Raje and Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा सत्र (Rajasthan Assembly Session) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण के दौरान शुक्रवार 14 जुलाई को सदन में लगभग दो मिनट तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मुलाकात हुई. इस दौरान वहां पर मौजूद एक विधायक का कहना है कि पूरी बातचीत इंग्लिश में की गई है, जिसमें दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल पूछा.


वसुंधरा राजे वहां पर खड़ीं थीं और सचिन पायलट जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राजे को नमस्कार किया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. वहां पर साथ में दोनों तरफ से बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक खड़े थे. इस मुलाकात और बातचीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 



सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के खिलाफ किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सचिन पायलट और वसुंधरा राजे एक दूसरे पर हमलावर रहे हैं. कुछ समय पहले ही सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि तत्कालीन राजे सरकार में हुए करप्शन पर अभी तक जांच नहीं की गई है. इस मुद्दे पर उन्होंने एक दिवसीय धरना दिया था.


वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट पर साधा था निशाना
वहीं, इसके बाद वसुंधरा राजे ने भी सचिन पायलट के खिलाफ तीखे जबानी बाण छोड़े थे. उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर सचिन पायलट को अधर्मी करार दिया था. इशारों-इशारों में राजे ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा था, वो कितना ही दुष्प्रचार कर लें, कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साजिश नाकामयाब होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अधर्मी को कभी राजयोग नहीं मिलता है.


एक दूसरे पर किए गए इन सब हमलों के बाद शुक्रवार को सदन में सचिन पायलट और वसुंधरा राजे हंसते और बात करते दिखे. अब इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: President Draupadi Murmu Rajasthan Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान विधानसभा को किया संबोधित, विधायकों को दी यह सलाह