Diya Kumari in Rajasthan Assembly: राजस्थान में अभी बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में जब वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया तो उसके बाद से विपक्ष लगातार वित्तमंत्री और सीएम में तालमेल की कमी का आरोप लगा रहा है. उसके बाद से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में ही कई बार निशाना साधा. 


वहीं, जब वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पर जवाब देना शुरू किया तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उन्हें टोक दिया. इसपर दीया कुमारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बहुत सारे सुझाव दिए हैं लेकिन ये सारे सुझाव अगर वो अपनी सरकार देते होते तो आज ये हालत नहीं होती. कुछ अच्छा होता तो फाइनेंस की ये स्थिति नहीं होती. 


इस जवाब के बाद से विपक्ष बैकफुट पर आ गया. मगर, विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है. विपक्ष सरकार पर एकजुटता में कमी का आरोप लगा रहा है.


सत्ता पक्ष उठा रहा सचिन पायलट का मुद्दा
सदन में जब कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम और वित्तमंत्री में तालमेल की कमी की बात कही, तो सत्ता पक्ष की तरफ से पुरानी सरकार में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का मुद्दा उठाया जाने लगा. इसके बाद दोनों तरफ से सचिन पायलट का नाम ही चर्चा में रहा. इस दौरान न सदन में सचिन पायलट मौजूद थे और न ही अशोक गहलोत, फिर भी इस मुद्दे पर बहस तेज चली. इसका असर अब सदन के बाहर भी दिख रहा है. राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.


सत्ता पक्ष 'एकजुटता' पर टिका
सदन में लगातार विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष जवाब दे रहा है. बीजेपी विधायक एकजुटता दिखाने में लगे हैं. सदन में एकजुट होकर जवाब देने से लेकर मदन दिलावर के साथ खड़े होने तक की तस्वीरें आ रही हैं. हर बड़ी बहस में सत्ता पक्ष विपक्ष को उनकी सरकार के कार्यकाल की याद दिया रहा है. बजट के बाद से मंत्रियों में एक उत्साह दिख रहा है.


यह भी पढ़ें: भेड़-बकरी चराने वाला भारतीय फंसा पाकिस्तान के ना-पाक जाल में, वीडियो बनाकर भेज रहा था सरहद पार