Karnataka Congress Star Campaigner List: लगता है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को किनारे करने की पूरी तैयारी कर ली है, पार्टी के खिलाफ बगावत करने का पायलट को यह सिला मिला है कि उनका नाम कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं है. बता दें कि ये वही पायलट हैं जो हमेशा से ही कांग्रेस का मुख्य चेहरा रहे हैं. सभी राज्यों के चुनावों में सचिन पायलट का नाम मुख्य स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहता था.
बता दें कि कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जिन 40 नामों को जगह मिली है वह इस प्रकार हैं...
1. मल्लिकार्जुन खड़गे
2.सोनिया गांधी
3.राहुल गांधी
4. प्रियंका गांधी वाड्रा
5. डीके शिवकुमार
6.सिद्धरमैया
7. केसी वेणुगोपाल
8. रणदीप सिंह सुरजेवाला
9.बीके हरिप्रसाद
10.एमबी पाटिल
11.जी परमेश्वर
12. के एच मुनिअप्पा
13.जयराम रमेश
14. एम वीरप्पा मोइली
15.रामालिंगा रेड्डी
16.सतीश जारकीहोली
17.जगदीश शेट्टार
18.डीके शुरेश
19.जीसी चंद्रशेखर
20.सैयद नासीर हुसैन
21.जमीर अहमद खान
22.एचएम रेवन्ना
23. उमाश्री
24.अशोक गहलोत
25.भूपेश बघेल
26.सुखविंदर सिंह सुक्खू
27.पृथ्वीराज चव्हाण
28.अशोक चव्हाण
29.शशि थरूर
30.रेवांथ रेड्डी
31.रमेश चेन्नीटाला
32.बीवी श्रीनिवास
33.राज बब्बर
34.मोहम्मद अजहरुद्दीन
35. कुमारी दिव्या स्पंदाना/राम्या
36.इमरान प्रतापगड़ी
37.कन्हैया कुमार
38. रूपा शशिधर
39. साधु कोकिला
40. पी चिदंबरम
मालूम हो कि सचिन पायलट को राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगवात करने की सजा मिली है. हाल ही में सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया था. यह अनशन ऐसे समय में किया गया जब राजस्थान में विधानसभा का चुनाव सिर पर है और जिससे जनता के बीज एक विपरीत मैसेज जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: 1722 मीटर की ऊंचाई पर बसा राजस्थान का एकमात्र शहर, जहां भीषण गर्मी में भी आते हैं लाखों टूरिस्ट