Congress President News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता. अंग्रेजी टीवी चैनल NDTV के अनुसार राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकता है.


अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ के पद के चुनाव में लड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन नामांकन करेगा. कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद के लिए इतनी पारदर्शिता से चुनाव हो रहे है.


पायलट का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ होने की दशा में राजस्थान के नए सीएम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत हुए कांग्रेस चीफ तो उनकी जगह कौन होगा राजस्थान का सीएम? इन दो नामों की है चर्चा


गहलोत ने बुलाई थी विधायक दल की बैठक
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरेंगे तो विधायकों को दिल्ली पहुंचने का संदेश आयेगा.  मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत पहले कोच्चि जायेंगे और राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का आग्रह करेंगे. उनके अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद के ल‍िए नामांकन करने को कहा जाता है तो वह विधायकों को सूचित करेंगे. 


खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बैठक के बाद  कहा, ‘‘बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे तो विधायकों को नयी दिल्ली पहुंचने के लिये संदेश आयेगा.’’  इस तरह की अटकलें हैं कि वह कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि बैठक में इस बारे में कुछ स्‍पष्‍ट नहीं कहा गया..


गहलोत द्वारा कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरे जाने की अटकलों पर खाचर‍ियावास ने कहा, ‘‘मुख्‍यमंत्री जी खुद वरिष्‍ठ नेता हैं, वे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए नामांकन भरेंगे, नहीं भरेंगे, क्‍या होगा, ये सब बात गहलोत जी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस आलाकमान आपस में बैठकर तय करेगा.’’


सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, कहा- चुनाव जीते तो गुजरात और हिमाचल में लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना