Sachin Pilot Not Present in Jaipur Congress Meeting: कांग्रेस द्वारा जयपुर (Jaipur) में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) नहीं पहुंचे. कार्यक्रम को 11.00 बजे से शुरू होना था, लेकिन लगभग 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ. मंच पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के साथ कुल 14 लोग बैठे थे. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक हरीश चौधरी, रघु शर्मा मंच पर रहे. कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद के साथ की गई. इस दौरान कांग्रेस (Congress) पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पूरा फोकस रखा गया.
गोविंद सिंह डोटासरा ने भरा जोश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने कहा कि अगर कार्यकर्ता कमजोर होगा तो सरकार कमजोर होगी. हम मुख्यमंत्री, मंत्री या संतरी जो भी बने हैं, वो कार्यकर्ताओं के दम पर बने हैं. इसलिए कार्यकर्ता मजबूत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में सारे घोटाले हुए हैं.
हमारी सरकार ने खूब कार्रवाई की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरने का काम किया. इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार है और हम लोगों की मदद कर सकते हैं.
महंगाई राहत के बहाने हालचाल का महौल
इस बैठक में एक बात साफ दिख रही थी कि महंगाई से राहत के बहाने कार्यकर्ताओं से माहौल समझने का प्रयास भी किया जा रहा था. मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और विधायकों की संख्या इतनी हो गई कि बिड़ला ऑडिटोरियम में बैठने की जगह नहीं मिली. भरतपुर के नदबई से आये कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें आने में देरी हो गई और यहां बैठने की जगह नहीं बची है.
बीच में बाहर चले गए कुछ विधायक
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, उसके बाद कई विधायक आडिटोरियम से चले गए. हरीश मीणा, कृष्ना पूनियां जाती हुई नजर आईं. इस दौरान बीच-बीच में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी नेतृत्व ने सतीश पूनिया को एक बार फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए- क्या हैं इसके मायने?