Sachin Pilot on Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुखर होते दिख रहे हैं. पायलट लगातार वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी पर हमला कर रहे हैं. चुनाव से पहले सचिन पायलट लगातार यही कह रहे हैं कि अशोक गहलतो सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए था, जो कि नहीं लिया गया है. 


अब सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'पांच साल विपक्ष में रहकर हमने कभी नहीं कहा था कि हम कार्रवाई कर के पटवारियों या अधिकारियों को पकड़ेंगे, इसलिए हमें वोट दीजिए. हमने ये कहा था कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसपर कार्रवाई करेंगे. इस बात को सुनकर जनता ने हमको वोट दिया था. वह करना बहुत जरूरी है. मैं समझता हूं कि अब बहुत कम समय रहा है चुनाव से पहले तो इसपर कार्रवाई करनी चाहिए.'




हर प्रचार में बीजेपी के करप्शन को एक्सपोज करने की बात
सचिन पायलट ने कहा, 'मेरा ऐसा मानना है कि करप्शन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लामबंद है और मैं खुद व्यक्तिगत रूप से प्रचार करता हूं, जहां जहां मेरी पार्टी बोलती है प्रचार करने के लिए. चाहे वह उत्तराखंड हो, हिमाचल हो यूपी पंजाब मध्य प्रदेश या गुजरात हो. जहां भी हम जाते हैं बीजेपी के करप्शन को एक्सपोज करने का काम करते हैं. इसलिए राजस्थान में भी वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ, जिसको हम सबने स्वीकार किया.'


सचिन पायलट ने आगे कहा कि अगर उसपर एक्शन नहीं लेंगे तो ये गलत होगा. ये एक ऐसा मुद्दा है जो प्रदेश औऱ देश को दीमक की तरह खा रहा है, संस्थाओं को कमजोर कर रहा है.'


RPSC पेपर लीक पर भी बोले सचिन पायलट
पेपर लीक मामले पर गंभीरता से बात करत हुए सचिन पायलट ने कहा, 'अभी जो पेपर लीक के मामले हुए, कुछ आरोपियों को पकड़ा गया. पहले कहा गया था कि कोई नेता या अधिकारी पेपर लीक में सम्मीलित नहीं है. एक सभा में भी मैंने कहा था कि बड़े से बड़ा सरगना भी पकड़ लिया गया तो अच्छी बात है लेकिन इस मुद्दे की तह तक जाना पड़ेगा.'



RPC के मेंबर का किसने दिया साथ?
आरपीसी का सदस्य भी आरोपी पाया गया है. वह कैसे आरपीसी का सदस्य बना, किसने रिकमेंड किया था, इसकी तह तक जाना पड़ेगा. इसलिए जांच रुकनी नहीं चाहिए. अगर कोई कार्रवाई की गई है, तो अच्छी बात है उसका हम सब स्वागत करते हैं, लेकिन हमें यहीं रुकना नहीं है. हमको और आगे जाना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: फिर पुराने तेवर में दिखे सचिन पायलट, पूछा- 6 महीने पहले की मुसीबत का अभी तक कांग्रेस ने नहीं निकाला हल?