Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कांग्रेस भी प्रचार अभियान में जोर शोर से जुटी है. प्रदेश के चित्तौड़गढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना की नामांकन सभा के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मंच पर भाषण देने के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सचिन पायलट से एक दिलचस्प डिमांड कर दी. उन्होंने सचिन पायलट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए गाना गाने के लिए कह दिया.


इस पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं खड़ा होकर उदयलाल आंजना के लिए वोट मांग रहा हूं, जो सौ गाने के बराबर है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य की खातिर किसान, नौजवान और महिलाएं सभी इकट्ठे हो जाएं और हाथ के निशान पर 26 अप्रैल को बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का काम करे. 


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से गाने की डिमांड पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खरगे साहब मैंने उदयलाल आंजना जी के लिए बहुत गाना गाए हैं. इन्होंने भी मेरे लिए बहुत गाना गाए. ये जनता सारी बात जानती है. आज मैं खड़ा होकर वोट मांग रहा हूं, ये सौ गाने के बराबर है.'' इसके बाद सचिन पायलट ने 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' के नारे भी लगाए और कहा कि इसकी आवाज जयपुर तक जानी चाहिए.






देश के भविष्य की खातिर दें कांग्रेस को वोट- पायलट


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने दोबारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए और इस बार कहा कि ये आवाज दिल्ली तक जानी चाहिए. दिल्ली में प्रधानमंत्री को पता होना चाहिए कि आज चित्तौड़गढ़ में मीटिंग हो रही है. इसके पहले उन्होंने लोगों से कहा, ''चित्तौड़गढ़ के लोग, आप जांबाज लोग हो, आप बहकने वालों में से नहीं हो. आप आसानी से भावनाओं में बहने वाले लोग नहीं हो. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश के भविष्य की खातिर किसान, नौजवान और महिलाएं सभी इकट्ठे होकर कांग्रेस को जीत दिलाएं. उन्होंने इस दौरान उदयलाल आंजना के साथ अपने रिश्तों का भी जिक्र किया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया, कहा- 'बन रहा ऐसा माहौल कि...'