कैसा होगा कांग्रेस का घोषणापत्र? सचिन पायलट बोले- 'जिन गारंटी की बात...'
Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग पर मुख्य ध्यान होगा. मैनिफेस्टो का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
Congress Lok Sabha Election 2024 Manifesto: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी सहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है. घोषणापत्र जारी करने के लिए कांग्रेस में चर्चाओं का दूर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जानकारी दी कि घोषणा पत्र को लेकर मंगलवार 19 मार्च को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई और कई मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया.
सचिन पायलट ने कहा कि जिन गारंटी की बात मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कई बार कर चुके हैं, हमने उन्हें उचित रूप दिया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में देश की स्थिति के बार में बात की जाएगी. सचिन पायलट ने आगे कहा कि घोषणापत्र में उस समय का खाका भी विस्तार से होगा, जब इंडिया अलायंस जीत कर केंद्र में सरकार बनाएगा.
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot says, "A meeting of the Congress Working Committee was held over manifesto, today. Several issues were discussed. We gave a proper form to the guarantees that Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi have spoken about several times...In our… pic.twitter.com/oRyUCP3Kqt
— ANI (@ANI) March 19, 2024
कांग्रेस का मुख्य फोकस इस वर्ग पर
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वादा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग को मुख्य फोकस में रखा जाएगा. मैनिफेस्टो का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सब पहलुओं पर चर्चा हुई है.
देश में ऐतिहासिक बेरोजगारी का निकालना होगा समाधान- सचिन पायलट
देश की अर्थव्यवस्था कैसे और बेहतर बढ़ सकती है, इस पर चर्चा की गई है. आज देश में अमीर और गरीब के बीच में जो खाई बढ़ गई है, उस पर कांग्रेस पार्टी चिंता करती है. देश में ऐतिहासिक स्तर पर आज बेरोजगारी है. शिक्षित लोग बेरोजगार हैं, इसका समाधान निकालने का काम कांग्रेस करेगी.
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल जुमले और भाषण या विज्ञापन से देश नहीं चलता है. ठोस कार्रवाई भी करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस-बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार, टिकट के दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, जानें कब आएगी लिस्ट