Exclusive: कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर सचिन पायलट बोले- 'जो पार्टी छोड़ेगा वो कुछ तो...'
Jaipur Rural Lok Sabha Election 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अनुभवी के मुकाबले युवा चेहरे पर भरोसा जताया है. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में है.
Sachin Pilot On Congress manifesto: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान घमासान में बदल चुका है. जयपुर की ग्रामीण सीट से कांग्रेस (Congress) ने युवा चेहरे पर दांव लगाया है. अनिल चोपड़ा (Anil Chopra) को पहली बार चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने टिकट देकर लोकसभा का मजबूत दावेदार माना है.
दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) ने राव राजेंद्र सिंह (Rao Rajendra Singh) को चुनावी रण में उतारा है. चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कई मुद्दों पर खुलकर बेबाकी से राय रखी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता बदलाव चाहती है.
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
सचिन पायलट ने कहा कि 10 वर्षों में लोग बीजेपी सरकार की कथनी और करनी को समझ गये हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप बताए जाने पर सचिन पायलट ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स की इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनावी रैली में पीएम मोदी का बयान सीधा-सीधा आचार संहिता उल्लंघन है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मनरेगा, रोजगार, किसानों, युवाओं, महिलाओं की बात की गयी है.
पीएम मोदी के बयान पर सचिन पायलट का वार
उन्होंने कहा कि धर्म का एंगल देना गलत है. परंपराओं के भी विपरीत है. बीजेपी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मुद्दों की बात करनी चाहिए. बीजेपी जनता के बीच 10 साल का रिपोर्ट पेश करे. सचिन पायलट ने बीजेपी को खेती, किसानी, विकास, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पुल पर बात करने की चुनौती दी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. हाल ही में गौरव वल्लभ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.
कांग्रेस छोड़ने वाले नेता राहुल गांधी के पास विजन की कमी बता रहे हैं. कोई हिंदुत्व को कारण बता रहा है. सचिन पायलट ने कहा कि दल छोड़ने वाले नेता कुछ तो बोलेंगे ही. कांग्रेस की तारीफ कर बीजेपी में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता सब जानती है. जयपुर ग्रामीण से युवा बनाम अनुभवी उम्मीदवार पर सचिन पायलट ने कहा कि चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. उन्होंने दावा किया कि अधिकांश सीटों पर कांग्रेस को जीत मिल रही है.