Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’


पायलट ने कहा, ''हमने लोगों को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के तहत हुए विकास को आज भी याद कर रही है.''


केंद्र और आप सरकार पर क्या बोले?


सचिन पायलट ने उदयपुर में कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में जनता पिस रही है.






उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में कहा कि जब गठबंधन बना था, तब पार्टी नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एक साथ लाए और परिणाम अच्छे रहे थे.


'इंडिया' गठबंधन पर क्या कहा?


उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए लिए 'इंडिया' गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है.’’ बता दें कि कांग्रेस और आप दोनों ही इंडिया गठबंधन में शामिल है और दोनों दिल्ली में अलग अलग चुनाव लड़ रही है.


वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना यूबीटी, एनसीपी एसपी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) ने दिल्ली में आप को समर्थन देने का फैसला लिया है. ऐसे में इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. 


दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आप, बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस पिछले दो चुनावों में खाता खोलने में भी नाकामयाब रही है. 


'मदन दिलावर को मुख्यमंत्री बना दो, लेकिन...', हाथ जोड़ कर बोले गोविंद डोटासरा