Sachin Pilot on Doctors Strike: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर केस पर सचिन पायलट ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कोलकाता के आरजी कर अचस्पताल में हुए इस जघन्य कांड को 'झकझोर कर रख देने वाला' बताया है. सचिन पायलट का कहना है कि डॉक्टर्स का गुस्सा और स्ट्राइक स्वाभाविक और जायज है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि कोलकाता में हुए इस कांड के बाद डॉक्टर्स का आक्रोश स्वाभाविक है. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह मामला बेहद संवेदनशील है. ऐसे मामलों में हमें आरोपी को पकड़ कर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए, ताकि लोगों के दिमाग में डर पैदा हो.


कोलकाता रेप केस पर कांग्रेस लगातार हमलावर
गौरतलब है कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अस्पताल और पश्चिम बंगाल के सुरक्षा प्रशासन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने साफ सवाल किया था कि जब ड्यूटी पर ही डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस आधार और किस विश्वास पर माता-पिता अपनी बच्चियों को पढ़ने के लिए बाहर भेजें?


कठोर कानून भी असफल क्यों?
राहुल गांधी ने सवाल खड़ा किया कि निर्भया रेप केस के बाद कठोर कानून बनाए गए थे, उसके बाद भी ऐसे केसेस क्यों आ रहे हैं? कानून असफल क्यों है? हाथरस, उन्नाव, कठुआ और अब कोलकाता रेप केस से देश दहल गया है. 


जानकारी के लिए बता दें कि देश में आज भी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने कहा था कि मेडिकल प्रोफेशनल्स को उनकी ड्यूटी के दौरान स्पेशल सिक्योरिटी दी जानी चाहिए. इसके लिए विधेयक लाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Bypolls: उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस बरकरार! राजस्थान उपचुनाव के लिए अधर में BJP का अंतिम फैसला