Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने बताई अनशन की वजह, कहा- 'मैंने बहुत चिट्ठियां लिखीं लेकिन...'
Sachin Pilot in Jhunjhunu: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी जब वसुंधरा राजे की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. हमारी सरकार को 4 साल हो गए हैं, लेकिन कोई जांच नहीं हुई.
Sachin Pilot on Hunger Strike: राजस्थान विधानसभा में अब कुछ ही महीने का समय बचा है और सभी नेता जनता के बीच जाकर अपनी मौजूदगी दिखाने में लगे हैं. इसी बीच सोमवार को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन झुंझुनू पहुंचे और आमजन से बात की. इस दौरान सचिन पायलट ने अपने अनशन को लेकर भी बात रखी.
सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी जब वसुंधरा राजे की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. हमारा मानना था कि इसकी जांच होनी चाहिए. हमने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी. हमारी सरकार को 4 साल हो गए हैं. मैंने बहुत चिट्ठियां लिखीं लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसलिए मैंने अनशन किया. इसपर जांच होनी चाहिए ताकि हमारी कथनी-करनी में फर्क न हो.'
समर्थकों ने किया सचिन पायलट का स्वागत
गौरतलब है कि राजस्थान के सचिन पायलट अनशन के बाद सोमवार को सड़क पर उतरे और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. जयपुर के शाहपुरा में सचिन पायलट ने परमानन्दधाम खोरी में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ में शिरकत कर यज्ञ में आहुति दी है. इस मौके पर विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, कांग्रेस नेता एवं शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव, त्रिवेणी धाम के महंत रामरिछपालदास और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सचिन का स्वागत करने वालों में महिलाएं भी आगे रही. सड़क पर रुक-रुक के हर जगह सचिन का स्वागत किया गया है.
अनशन के बाद पहली बार सड़क पर
सचिन पायलट पिछले दिनों अनशन पर थे और अब पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तौर पर सोमवार को शाहपुरा के बाद झुंझनूं आए. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक विधायक और लोग दिखे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'पार्टी बनने की कोशिश न करें गहलोत...', आखिर किस बात पर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी?