Sachin Pilot on INDIA Alliance: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस भी तैयारी कर रहा है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस रालोप आदि दलों के साथ अलायंस में है. इसको लेकर अब सचिन पायलट का बड़ा बयान आया है.
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा है, "हमारा गठबंधन नेशनल लेवल पर मजबूत था और आज भी मजबूत है. जैसे उत्तर प्रदेश में हमने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है, वैसे ही कई राज्यों में लोग हमें समर्थन दे रहे हैं. हमारा राष्ट्र स्तर पर अच्छा गठबंधन है और कोई कितनी भी कोशिश कर ले इंडिया गठबंधन कभी कमजोर नहीं होगा."
राजस्थान की सातों सीटें जीतने का भरोसा
इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने राजस्थान उपचुनाव की सातों सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए कहा, "राजस्थान में हम विपक्ष में हैं और सातों सीटों पर उप चुनाव लड़ रहे हैं. इन सातों सीटों पर कांग्रेस पहले से मजबूत थी और इस बार हम जीत कर आएंगे."
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव कब?
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 13 नवंबर को मतदान है और फिर 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा हो जाएगी. जिस सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वो हैं- दौसा, खींवसर, देवली-उनियारा, झुंझुनू, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: 7 सीटों पर कुल 11 नामांकन पत्र रद्द, इस दिन तक हो सकती है नाम वापसी