Rajasthan News: दिल्ली में आप और कांग्रेस जिस तरह एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी है. शिवसेना-यूबीटी, टीएमसी, एनसीपी-एसपी और सपा ने आप को दिल्ली चुनाव में समर्थन की बात कही है. उससे इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल उठने लगे हैं. इस पर विभिन्न राजनीतिक पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान सामने आए. अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और एनडीए के विरोध में जो दल थे, वे आज भी साथ हैं.
राजस्थान के टोंक में मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, ''विपक्षी दलों को कांग्रेस ने इकट्ठा किया. कांग्रेस इंडिया गठबंधन का मजबूत स्तंभ है. जो बीजेपी की वैचारिक सोच का विरोध करते हैं उन तमाम पार्टियों को साथ लाने का काम राहुल जी और खरगे जी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने किया. उसका परिणाम यह रहा कि जो लोग 300 पार, 400 पार और 500 पार का दावा करते थे उन्हें जनता ने 240 पर रोक दिया.''
महाराष्ट्र ने नगर पालिका चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के अलग-अलग दावेदारी पेश करने की संभावना है. इस बीच, सचिन पायलट ने कहा, ''किसी नगर पालिका में चुनाव, उपचुनाव और प्रदेश के चुनाव हैं तो उसकी स्थानीय परिस्थितियां हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और एनडीए के विरोध में जो दल साथ थे वे आज भी साथ हैं.''
आप और बीजेपी के झगड़े तक सिमटा दिल्ली में प्रचार- पायलट
दिल्ली चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने आप और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''दिल्ली में जो राजनीति हो रही है उसका खेद है. कई बार आप को जनता ने मौका दिया. उसी जनता ने बीजेपी को केंद्र में मौका दिया अब जो चुनाव प्रचार चल रहा है. बीजेपी, आप पर सीएम हाउस में कितने पैसे खर्च हुए का मुद्दा उठा रही है और आप पीएम हाउस के खर्चे पर चर्चा कर रही है. चुनाव प्रचार इनके इसी झगड़े तक सीमित रह गया है.''
ये भी पढ़ें- Rajasthan: फायरिंग कर मांगी एक करोड़ की फिरौती, गैंगस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गे गिरफ्तार