Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया. वहीं इस मामले पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पायलट ने कहा कि मुझे हैरानी कि इसमें सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा. सचिन पायलट ने अपने संदेश में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद.'
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. वास्तव में, हमें यह देखना चाहिए कि चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं के अधिकार और विश्वसनीयता को कम किया गया है, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. मुझे आश्चर्य है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और रिकॉर्ड सही करना पड़ा. इसे चुनाव आयोग के भविष्य के कामकाज का एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए.''
कुलदीप कुमार होंगे चंडीगढ़ मेयर
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 जनवरी) को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप को चंडीगढ़ का नया मेयर घोषित किया है. इससे पहले चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने 8 पार्षदों के वोटों को अवैध घोषित कर दिया था. इसकी वजह से आप पार्षद मेयर का चुनाव हार गए थे और बीजेपी पार्षद ने मनोज सोनकर चंडीगढ़ के नए मेयर बने थे. हालांकि उन्होंने बीते दिनों मेयर पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार के मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया.
'अनील मसीह को मिले सख्त सजा'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नए मेयर कुलदीप कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सच को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता है. रिटर्निंग ऑफिसर अनील मसीह पर आरोप लगाते हुए कुलदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने की बजाय भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर काम किया. उन्होंने ऐसा करके सरासर गलत किया और लोकतंत्र की हत्या करने की पूरी कोशिश की. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई और नोटिस भी जारी किया है. उन्होंने अनील मसीह को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
चंडीगढ़ के मेयर बने AAP के कुलदीप कुमार, abp न्यूज़ से कहा- 'विश्वास था कि इंसाफ मिलेगा'