(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'आलोचनाएं झेली, खून के घूंट पीए... राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री', सचिन पायलट का बड़ा दावा
Sachin Pilot News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी की जमकर सराहना की है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बताया है.
Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया है. उन्होंने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी और राहुल गांधी भारत के पीएम बनेंगे. साथ ही उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की जमकर तारीफ भी की. वहीं सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया अलायंस के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की.
अमर उजाला के कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, "जिस दौर से हमारी पार्टी गुजरी उस दौर में तमाम यातनाएं सहने के बाद बहुमत की सरकार को चुनौती दी और हजारों किलोमीटर की एक ऐसी यात्रा निकाली जिसमें लोगों को जोड़ा. राहुल गांधी ने तमाम आलोचनाओं को झेला है. खून की घूंट पीने के बाद भी अपनी ढृढता को कम नहीं होने दिया इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना नेता माना है और पूरे विपक्ष ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष माना है. नेता प्रतिपक्ष आने वाले समय का प्रधानमंत्री होता है और मुझे पूरी उम्मीद है जब भी आम चुनाव होंगे बहुमत के साथ हमारी पार्टी जीतेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे."
ये पहला मौका नहीं है जब सचिन पायलट ने राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर पायलट राहुल गांधी को नेक्स्ट पीएम बता चुके हैं. इससे पहले एक बयान में सचिन पायलट ने कहा था कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की काबीलियत है. साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस तरह से राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में हजारों लोगों को जोड़ा है ये दर्शाता है कि उनमें सभी को साथ लेकर चलने की कुव्वत है और वे देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे.
ये भी पढ़ें
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर 'सड़क दांव', 407 KM रोड निर्माण पर 150 करोड़ होंगे खर्च