Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर अब सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- 'कांग्रेस को वहां जनता ने...'
Karnataka Election Results 2023: राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर जो आरोप हमने लगाए उसपर जनता ने भरोसा किया और इसलिए कांग्रेस सत्ता में आ रही है.
Sachin Pilot on Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections) के नतीजे शनिवार को आएंगे और इसके पहले सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) दोनों ही अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने यह भविष्यवाणी की है कि इस चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर के बीच 'जन संघर्ष यात्रा' निकाली है. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक और राजस्थान चुनाव को लेकर भी बात की.
सचिन पायलट ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुत से जीतेगी. हमने सीएम बोम्मई सरकार के खिलाफ '40 प्रतिशत कमिशन सरकार' का आरोप लगाया था और जनता ने हमपर भरोसा किया था. इसलिए कांग्रेस को आज बहुमत मिल रही है."
पायलट ने अपनी पदयात्रा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "राजस्थान में भी हमने यही किया था. अगर हम साढ़े चार साल बाद काम नहीं करेंगे तो हम विश्वसनीयता कैसे कायम करेंगे. न मैं प्रतिशोध की भावना रखता हूं न किसी व्यक्ति के खिलाफ हूं, लोग हमपर कैसे भरोसा करेंगे. यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है और नौजवानों के हित में है. जो हमने विपक्ष में रहते हुए कहा उस पर हमें कार्रवाई करनी चाहिए. छह महीने बाद जब हम चुनाव में जाएंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे."
जन समर्थन पर यह बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने आगे कहा, 'कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. हमेशा नौजवानों के साथ रही है.मैं यही बात कह रहा हूं.' सचिन पायलट की पदयात्रा में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने एक दिन पहले जन संघर्ष यात्रा की घोषणा की और जनता इससे जुड़ रहे हैं. मैं जनता की आवाज उठा रहा हूं. लोगों को लग रहा है कि यह सही मुद्दा है इसलिए लोग जुड़ रहे हैं.' राजस्थान चुनाव में बीजेपी की स्थिति को पायलट किस तरह से देखते हैं? इस पर पालयट ने कहा, 'राजस्थान में बीजेपी का कोई स्थान नहीं है, पीएम मोदी आते हैं और हमारी पार्टी पर चुटकी लेते हैं. लेकिन बीजेपी के अंदर क्या हो रहा है वह देखना चाहिए. सिर फुटौव्वल हो रहा है. यह नहीं दिखता, पूरा बिखरा हुआ है. बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है.'
ये भी पढ़ें: Baran: बारां में 26 मई को एक साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे 2121 जोड़े, जुटेंगे एक लाख मेहमान