Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव एकदम सिर पर है लेकिन कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी बंद होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस (Congress) में खलबली मचा दी है. यही नहीं, पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने का भी एलान किया है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर बीजेपी (BJP) सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो हमने भ्रष्टाचार को लेकर कई बातें कही थीं, लेकिन उन बातों पर अब तक अमल नहीं हुआ. अब पायलट 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं.
पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस में मची खलबली
पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस नेतृत्व हरकत में आ गया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस से राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पायलट से बात कर सकते हैं.
'पायलट को पहले सीएम या मुझसे बात करनी चाहिए थी'
एबीपी न्यूज से बातचीत में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैं कल शाम जयपुर पहुंचूंगा और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं पायलट द्वारा सीएम को लिखी चिट्ठी को भी देखूंगा. पायलट पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मुझसे या सीएम से बात करनी चाहिए थी.
'मामले को सुलझा लिया जाएगा'
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न करने के पायलट के आरोपों को लेकर भी वह सीएम गहलोत से बात करेंगे. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह कल शाम या परसों सुबह जयपुर पहुंचेंगे और दावा किया कि मामले को सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: