Rajasthan: अपनी सरकार से ही क्यों नाउम्मीद हुए सचिन पायलट? बोले- 'अब समझ आने लगा है...'
Sachin Pilot Press Conference: सचिन पायलट ने कहा कि अनशन के बाद लगा था कि कोई कार्रवाई होगी, लेकिन 1 महीने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. उल्टा, उस नेता की प्रशंसा की जा रही है, जिसके खिलाफ कार्रवाई करनी है.
Sachin Pilot on Ashok Gehlot: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपनी ही सरकार से क्यों नाउम्मीद हो गए हैं? उनका कहना है कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम नहीं कर सकती. हमारे पत्रों का जवाब नहीं आ रहा है. इससे अब बात साफ नजर आने लगी है. जब हमने 11 अप्रैल को अनशन किया था तो उम्मीद थी कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेगी लेकिन अब उनके बयानों से लगता है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार अपने विधायकों को घेर रही है और बीजेपी के नेताओं को अच्छा बता रही है, यह गलत है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घपलों पर कार्रवाई से सरकार बच रही है.
'अब कोई उम्मीद नहीं...'
सचिन पायलट ने कहा कि गहलोत सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. हमने अनशन किया उसके बाद यह लगा था कि कोई कार्रवाई हो जाएगी, लेकिन 1 महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि उस नेता की प्रशंसा की जा रही, जिसके खिलाफ कार्रवाई करनी है. साढ़े चाल साल से लगातार हमारी मांग को नजरअंदाज इसलिए किया जाता रहा है कि सरकार को कार्रवाई नहीं करनी है. पेपर लीक मामले को लेकर की भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करना चाह रही है.
अशोक गहलोत के आरोप पर बड़ा पलटवार
सचिन पायलट ने जब अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने कहा था कि हमें उम्मीद है कि अनशन के बाद सरकार हमारी बात को मानेगी. यह एक अच्छा जरिया है, लेकिन अब उनका कहना है कि सरकार हमारे ऊपर ही आरोप लगा रही है तो कार्रवाई की बात दूर की हो गई है. उनका यह कहना है इससे कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हो रही है. 2018 में चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे अब बेमानी साबित हो रहे हैं. जनता के उम्मीद पर खरा उतरने के लिए हमें जनता से किए गए वादों पर कार्य करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Sachin Pilot PC: सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर हमला, बोले- 'CM की नेता सोनिया गांधी नहीं हैं, बल्कि...'