Sachin Pilot on Delhi Election 2025: इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच गठबंधन के अन्य सहयोगी जैसे ममता बनर्जी की टीएमसी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने अरविंद केजरीवाल की आप का समर्थन किया. ऐसे में सवाल उठने लगे कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ही सहयोगी कांग्रेस को अकेला छोड़ रही है और पार्टी दिल्ली में कमजोर होती दिख रही है. इस पर अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट का बयान आया है. 


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने समाचार  एजेंसी एएनाई से बातचीत करते हुए कहा, "हर दल चुनाव जीतने के लिए ही लड़ता है. मैंने कल दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें पार्टी की कुछ गारंटियों को जनता के सामने पेश किया था. हम अपने आइडिया, रोड मैप और एजेंडा पेश कर रहे हैं. अब यह फैसला दिल्ली की जनता को करना है."


'दिल्ली ने बीजेपी-आप को मौका देकर देख लिया'- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को रिपीट किया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी को जनता ने कई बार मौके दिए हैं. दिल्ली के लोगों ने दोनों पार्टियों को देख लिया, लेकिन वहां जो टकराव पैदा हो रहा है और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. किसने अपने मकान पर कितना खर्च किया है, इसपर राजनीति हो रही है. इस विवाद में चुनाव सिमटता चला जा रहा है.






ऐसे में सचिन पालट ने कहा कि कांग्रेस ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक रोड मैप दिया है और हम अलग-अलग गारंटियां दे रहे हें. कांग्रेस में शीला दीक्षित के समय में 15 साल जो काम हुए, वो सबने देखे हैं. हम उसके बल पर वोट मांगने आ रहे हैं. 


'इंडिया गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत है'
सचिन पायलट ने आगे कहा, "जैसे इंडिया गठबंधन के तमाम नेता बोल रहे हैं, हम भी यही कह रहे हैं कि गठबंधन मजबूत है और पहले से ज्यादा मजबूत रहेगा. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में जब विधानसभा के चुनाव आते हैं तो हम अपना अलग स्टैंड लेते हैं. अलग-अलग राज्यों में राज्य की इकाई का इनपुट भी हमारे पास आता है. उदाहरण के तौर पर झारखंड में हम मिलकर चुनाव लड़े. हमारी पार्टी सरकार का हिस्सा है. जम्मू-कश्मीर में भी हम मिल कर चुनाव लड़े लेकिन हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, पंजाब में हम आमने-सामने लड़े थे. दिल्ली में भी मुकाबला कर रहे हैं और हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. आगे का फैसला जनता करेगी." 


यह भी पढ़ें: गृह क्लेश के नाम पर अनोखी ठगी, इंस्टाग्राम पर बात, घर में पूजा, लोटा और फिर सोना लेकर यूं हुए फरार