(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'जनता ने फिर असत्य और नफरत को नकारा...', विधानसभा उपचुनाव नतीजे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान
Bypoll Results 2024: विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि जनता ने सत्य, न्याय और भाईचारे की विचारधारा पर अपने विश्वास की मुहर लगाई है.
Sachin Pilot On Assembly Bypoll Results: लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार (13 जुलाई) को घोषित हो गए. इस उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस पर अब राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और साथ ही बीजेपी पर तंज कसा.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं. हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर जी, नालागढ़ विधानसभा सीट से हरदीप सिंह बावा जी को शुभकामनाएं.''
इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 13, 2024
हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कमलेश ठाकुर जी, नालागढ़ विधानसभा सीट से श्री हरदीप सिंह बावा जी, उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से…
जनता ने फिर असत्य, द्वेष और नफरत को नकारा- सचिन पायलट
उन्होंने आगे लिखा, ''उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जी और बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत सिंह बुटोला जी को विधानसभा उपचुनाव में विजयी होने पर विशेष शुभकामनाएं देता हूं. जनता ने फिर असत्य, द्वेष एवं नफरत को नकार कर सत्य, न्याय एवं भाईचारे की विचारधारा पर अपने विश्वास की मुहर लगाई है.''
किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं?
बता दें कि 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने इस चुनाव में कुल 4 सीटों पर विजयी पताका लहराया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 4 सीटें जीतीं हैं. पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट पर कब्जा किया है. DMK ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है.
बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. उधर, BJP ने 2 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा, पेपर लीक के पीछे बताया कोचिंग इंस्टीट्यूट का हाथ