Sachin Pilot on Zubair Khan Demise: कांग्रेस विधायक जुबेर खान (Zubair Khan) के निधन पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दुख जताया है. जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक शाफिया जुबेर खान ने सोशल मीडिया पर सुबह-सुबह इसकी जानकारी दी. सचिन पायलट ने इस घटना पर कहा, "आज कांग्रेस पार्टी ने अपना एक कर्मठ नेता खोया है और जुबेर का असामयिक निधन हमारे लिए भी एक निजी क्षति है."
उधर, शाफिया जुबेर ने 'एक्स' के जरिए सुबह दुखद समाचार दिया और लिखा, ''आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतक़ाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली.''
'जुबेर राजीव गांधी की नीतियों से थे प्रभावित' - सचिन पायलट
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए सचिन पायलट ने शाफिया को टैग करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जुबेर खान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. एनएसयूआई और भारतीय युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर छात्रों और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाते रहे. अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूरी लगन और निष्ठा के साथ किया और जनता ने भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया.''
सचिव ने आगे लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की नीतियों और दूरदर्शिता से वे सदैव प्रेरित रहे और उनके मधुर संबंध राजनीतिक और निजी जीवन में एक अमिट छाप छोड़ गए. आज कांग्रेस पार्टी ने अपना एक कर्मठ नेता खोया है और जुबेर जी का असामयिक निधन हमारे लिए भी एक निजी क्षति है. सफिया जी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.''
रामगढ़ के विधायक जुबेर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. डेढ़ साल पहले जुबेर खान का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. वहीं, जुबेर खान के निधन से राजस्थान की छह विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं और उनके निधन से रामगढ़ सीट भी खाली हो गई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन, डेढ़ साल से चल रहे थे बीमार