Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को टिकट दे सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इस बीच जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो पायलट ने कहा कि जो भी व्यक्ति चुनाव जीतने की स्थिति में है, उसको पार्टी आदेश करेगी और वो चुनाव लड़ेगा. अंतिम फैसला सीईसी ही लेगी.
एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा हुई- सचिन पायलट
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सचिन पायलट ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जल्द ही इस पर सीईसी की तरफ से इस पर वक्तव्य आएगा." कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों पर आज चर्चा हुई उन राज्यों की एक-एक सीट पर विस्तार से बात हुई. एक सार्थक और सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है. सब पहलुओं पर हमने अपना ध्यान केंद्रित किया. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने सभी के साथ मिलकर लंबी चर्चा की है.
बैठक में कितनी सीटों पर चर्चा हुई इस सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, "अच्छा डिसकशन हुआ है. सभी सीटों पर चर्चा हुई है. जैसे ही सीईसी की निर्णय आएगा आप लोगों को बताएंगे."
राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर क्या बोले?
क्या राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, "आज टिकट वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. अच्छे माहौल में चर्चा हुई है. एक एक सीट पर हम हम लोगों ने बातचीत की है. सभी पहलुओं पर लोगों की राय मांगी गई. बहुत जल्द सीईसी का फैसला आप लोगों के सामने रखेंगे."
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में खाता नहीं खोल पाई थी.सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस सचिन पायलट और वैभव गहलोत सहित कई विधायकों पर भी दांव लगा सकती है.