Sachin Pilot on ED Raids: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के ‘चरित्र हनन’ और उनकी आवाज को कुचलने के लिए कर रहा है. उन्होंने देश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ईडी ने जितने मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, लेकिन सजा की दर सिर्फ एक फीसदी है. इसका मतलब है कि ईडी का इस्तेमाल विपक्ष का मनोबल गिराने के लिए किया जा रहा है.'


सचिन पायलट ने आगे कहा कि उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति की समस्या और उसकी मंशा को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा, ‘सरकार की नीतियों के कारण देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथों में चली गई है.’