स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी ने की अपील तो सचिन पायलट बोले, 'सम्मान, सहानुभूति और...'
Sachin Pilot News: राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उनके इस पोस्ट की तारीफ की है.
![स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी ने की अपील तो सचिन पायलट बोले, 'सम्मान, सहानुभूति और...' Sachin Pilot Reaction on Rahul Gandhi Appeal for Smriti Irani Trolled on Losing Lok Sabha Election स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी ने की अपील तो सचिन पायलट बोले, 'सम्मान, सहानुभूति और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/b233283c11770d9a9052c95062e4a15b1720780626855957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Pilot On Rahul Gandhi Post: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया है कि किसी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने से हमें बचना चाहिए. राहुल गांधी ने इस पोस्ट में खासकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का जिक्र किया है. राहुल गांधी के इस पोस्ट में छिपे संदेश की कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तारीफ की है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''विनम्रता, सम्मान, सहानुभूति और गरिमा. ये वे मूल्य हैं जिन्हें हम बहुत संजोते हैं. काश और भी सीखने को मिलता.''
Humility, respect, empathy and dignity.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 12, 2024
These are the values we much cherish.
Wish more would learn for @RahulGandhi https://t.co/KH0UvPXZZS
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या कोई अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं.''
राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से ये अपील ऐसे वक्त में की है, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपना आधिकारिक आवास खाली किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ टिप्पणियां की हैं. ईरानी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपना आधिकारिक आवास खाली किया.
बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की स्मृति ईरानी को अमेठी संसदीय सीट से हार का सामना करना पड़ा. वह अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गयी थीं. उन्होंने 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था, तब उनकी काफी चर्चा हुई थी. स्मृति ईरानी केंद्र की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.
ये भी पढ़ें: कोटा में जल्द होगी बड़ी फिल्म की शूटिंग, डायरेक्टर विक्की राणावत यहां की खूबसूरती देख हुए गदगद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)