Rahul Gandhi In Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर में कांग्रेस की सभा के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने बयान से सीएम अशोक गहलोत के साथ सुलह के संकेत भी दिए हैं.


जयपुर में कांग्रेस के नए दफ्तर के शिलान्यास के पहले  पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नया भवन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा. उन्होंने कहा कि  एक बार फिर राजस्थान सहित सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. चुनाव हम सब को मिलकर लड़ना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नये भवन से पहले राज्य में हमारी सरकार बनेगी.


सीएम गहलोत ने क्या कहा?
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा ल कि यहाँ कांग्रेस का परिवार बैठा है. गांव और ढाणी से पार्टी के कार्यकर्ता यहां आये है.  देश के सामने लोकतंत्र के ख़तरे की चुनौती है.अहिंसा और नफ़रत के बाजार में मुहब्बत की दुकान के राहुल गांधी की नीति की हम आगे बढ़ा रहे है.


उन्होंने कहा कि  दो अक्टूबर को जयपुर में मौन रैली निकाली जायेगी.पहली बार सरकार विरोधी लहर नहीं दिख रही. यहाँ से कार्यकर्ता संदेश लेकर जाएंगे कि किसी भी क़ीमत पर हमारी सरकार रिपीट होगी. हमने वादे निभाये है जो कहा वो करके दिखायेंगे. फांसीवादी ताक़तों का मुक़ाबला करना है और राजस्थान के नतीजे इसका जवाब होंगे.


उधर, राहुल गांधी ने कहा कि  ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है. आप दूर दूर से आये है. रणथंभोर में एक शेर को देखने में घंटों लग जाते है लेकिन यहाँ हज़ारों बब्बर शेर एक साथ बैठे है. शांति से बैठे हैं. नफ़रत नहीं है मुहब्बत है इज़्ज़त है प्यार है. ये फ़र्क़ है बी जे पी और कांग्रेस में. उन्होंने कहाकि मैंने संसद में अडानी वाला भाषण दिया था उसके बाद मेरी लोक सभा की सदस्यता रद्द कर दी. दो दिन में निर्णय ले लिया. पहली बार देश में मानहानि मामले में अधिकतम सजा दे दी गई. क्योंकि डर लगता है. बी जे पी के किसी भी कार्यकर्ता के सामने अडानी का नाम के लो वो भाग जायेगा.


WATCH: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, स्कूटी की सवारी करते आए नजर, कांग्रेस बोली- जननायक आज...