Sachin Pilot on Rajasthan CM Candidate: राजस्थान विधानसभा में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है और जनता ये जानने के लिए उत्सुक है कि प्रदेश की प्रमुख पार्टियां किसके चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली हैं? यानी राजस्थान का संभावित मुख्यमंत्री कौन हो सकता है? यह सवाल जब सचिन पायलट से किया गया. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर सचिन पायलट बोले, 'पहला मुद्दा ये है कि हम एकजुटता से चुनाव लड़ें और चारों राज्यों में चुनाव जीतें.'


सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा ही चुनाव जीतने के बाद विधायक दल और पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय करती है. वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत गुट या सचिन पायलट गुट नहीं है. 



बीजेपी पर सचिन पायलट का हमला
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह भी दावा किया है कि केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. पायलट ने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पार्टी इस बात से संतुष्ट है कि हर पांच साल पर सरकार बदल जाती है, लेकिन कांग्रेस इस बार इस परिपाटी को तोड़ने वाली है. 


वहीं, पायलट ने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार फिर प्रदेश में कांग्रेस आ रही है. सचिन पायलट ने यह भी दावा किया है कि जनता यह मानती है कि बीजेपी इस बार विपक्ष के रूप में भी फेल रही है. सदन के अंदर भी और बाहर भी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भी जनता इंटरेस्ट नहीं दिखा रही, यानी लोग बीजेपी पर विश्वास नहीं जता पा रहे. 


यह भी पढ़ें: Elections 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलगांना में किसकी बनेगी सरकार? सचिन पायलट ने कर दी भविष्यवाणी