Sachin Pilot Reaction on ED Raid in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ ईडी भी सक्रिय नजर आ रही है. ऐसे में प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी, जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी ने छापेमारी की गई. अब ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. साचिन पालट ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है.
दरअसल, सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि,' राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है. बीजेपी इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती. प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं.'
दिख रही बीजेपी की घबराहट- सचिन
वहीं सचिन पायलट ने आगे लिखा कि, 'इस प्रकार की कार्यवाही से बीजेपी की घबराहट साफ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है.' बता दें कि, प्रदेश में ईडी की टीम डोटासरा ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है. आज पहली बार ईडी ने डोटासरा के घर छापेमारी की है. दिल्ली और जयपुर की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं. वहीं डोटासरा इस बार सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं.