Kota News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ऐतिहासिक बताते हुए मंगलवार को कहा कि आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण विसंगति मामले में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में उचित न्यायपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए.


कांग्रेस को मिलेगा 'भारत जोड़ो यात्रा' का लाभ
पायलट मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर थे. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा, “यह यात्रा ऐतिहासिक और बहुत कामयाब होगी. राहुल गांधी अपनी यात्रा से आम जनता को प्रभावित कर रहे हैं. इसे लेकर न केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, बल्कि आम जनों में भी खासा उत्साह है.” पायलट ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को निश्चित रूप से इस यात्रा का लाभ मिलेगा.


भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी विचलित
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जिन मुद्दों को लेकर यात्रा कर रहे हैं, वे बहुत प्रासंगिक हैं. बीजेपी के साथी विचलित हैं, क्योंकि इस यात्रा को भारी समर्थन हासिल हो रहा है. राजस्थान में भी इस यात्रा को अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिलेगी.” 


ओबीसी आरक्षण पर क्या बोले पायलट
वहीं, राज्य में ओबीसी आरक्षण को लेकर विसंगतियों पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि संविधान में ऐसे जो भी प्रावधान हैं और सरकार अगर सुधार कर सकती है बिना कानूनी पेच में फंसे तो हमें करना चाहिए और जन प्रतिनिधियों की मांग को सरकार को सुनना चाहिए. जो न्यायपूर्ण कार्रवाई है, वह करनी चाहिए, ताकि सभी पक्षों को साथ में रखकर, जो लोग मदद से वंचित रह गए हैं, उन्हें मदद पहुंचाई जा सके.”


पायलट ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों के लिए अवसर पैदा करने के लिए, खासकर जो हमारे शिक्षित भाई-बहन हैं, उनका भविष्य सुधारने के लिए हमें हर संभव कोशिश करनी चाहिए. राजस्थान के नौजवनों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए.”


गेस्ट टीचर भर्ती रद्द किए जाने पर पायलट ने दी प्रतिक्रिया
विद्या संबल योजना के तहत ‘गेस्ट टीचर’ की भर्ती को रद्द किए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा, “सरकार ने भर्तियों के संबंध में जो घोषणाएं की हैं, उन्हें कारगर रूप देना चाहिए और भर्तियां होनी चाहिए, क्योंकि घोषणाओं के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ जाती है.” उन्होंने कहा, “भर्तियों की घोषणा से हर नौजवान को लगने लगता है कि उसका भविष्य बेहतर होगा. सरकारी घोषणाओं का सभी ने स्वागत किया है, लेकिन घोषणाएं धरातल पर उतरें यह बहुत जरूरी है.”


यह भी पढ़ें:


Jaipur News: पति की यातना से तंग आकर UBI की असिस्टेंट मैनेजर ने लगाई फांसी, चार साल पहले हुई थी शादी