Sachin Pilot Divorced: सचिन पायलट और सारा अब्दुला का तलाक हो गया है. इसका जिक्र उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में दिया है. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि उन दोनों के बच्चों की जिम्मेदारी कौन उठाएगा. इसको लेकर उन्होंने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके बेटों आरान और विहान की जिम्मेदारी सचिन पायलट के पास रहेगी.
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के दो बेटों में से बड़ा बेटा विदेश में पढ़ाई करता है. वहीं सचिन पायलट ने अब तक अपने तलाक पर कोई बयान नहीं दिया है. उनके अलावा सारा अब्दुल्ला की भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. उनकी तलाक का खुलासा तब हुआ जब सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और चुनावी हलफनामे में पत्नी के आगे तलाक लिखा.
2004 में हुई थी शादी
बता दें कि सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 2004 में हुई थी. वहीं अब वे दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पायलट और सारा की तलाक कब हुई. बता दें कि सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं.
अमेरिका में पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला दोनों अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में एकसाथ पढ़ते थे. पढ़ाई के दौरान हुई. बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गई. पढ़ाई पूरी होने के बाद सचिन पायलट दिल्ली लौट आए थे और सारा पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका में ही रहीं. इस दूरी के बाद भी दोनों के बीच का प्यार बना रहा. दोनों ई-मेल और फोन से रोजाना एक दूसरे से बात करते थे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं सचिन पायलट, कभी मशहूर थी दोनों के प्यार की कहानी