Rajasthan News: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. इसके लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही दिल्ली में 18 मार्च को एक अहम बैठक होगी. सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुए फैसलों की भी जानकारी सोमवार को मीडिया को दी.


पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कल हम लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक की है, राज्य में जो नए जिले बने हैं उनके सीमांकन और उसमें संगठन को कैसे मजबूत करना है, उस पर चर्चा हुई. जैसा कि सबको पता है कि खरगे जी और राहुल जी ने 2025 को संगठन का वर्ष घोषित किया है. अगले 9-10 महीने में संगठन को  प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मजबूत कर सकते हैं इस पर चर्चा की है. बहुत सारे एआईसीसी से निर्देश आए हैं.''


उदयपुर डिक्लेरेशन लागू करने पर जोर - पायलट


उन्होंने आगे कहा, ''कल अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिवों की बैठक दिल्ली में है जिसमें पूरे देश में अलग अलग राज्यों में संगठन को कैसे धरातल पर उतारेंगे, विचारधारा को कैसे व्यापक बनाएं और नौजवानों को जोड़ें, उस पर  चर्चा होगी. साथ ही उदयपुर डिक्लेरेशन को जिला और ब्लॉक स्तर पर कैसे लागू करें उस पर , विस्तार से चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कल प्रस्ताव पारित किया है उससे संगठन को बल मिलेगा.''






राजस्थान सरकार केवल विज्ञापन छाप रही - पायलट


पायलट ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने 12-14 महीने में केवल घोषणाएं की हैं. भाषण देना और इश्तिहार छापना अलग होता है. धरातल पर विकास नहीं करा पा रहे हैं. पहला साल अहम होता है लोगों को बहुत उम्मीदें होती है. ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसे वह अपनी उपलब्धि गिना सकें. इसलिए हमलोग सदन में और बाहर सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहेंगे और जवाबदेही तय करते रहेंगे.


उदयपुर राज घराने से ताल्लुक रखने वाले अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर सचिन पायलट ने कहा, ''अरविंद जी की मृत्यु से हमें बहुत दुख है. उन्होंने इस क्षेत्र के लिए और खासकर के उदयपुर के लिए काफी योगदान दिया था. एक सोच के साथ काम किया था और उनकी सेवाओं को हम याद रखेंगे. उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनके परिवार और चाहने वालों को संवेदना देता हूं.''