Sachin Pilot Statement on Protest: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के हालिया अनशन से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ ने गुरुवार को सचिन पायलट से मुलाकात भी की थी. इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी मौजूद थे.


'पार्टी के खिलाफ नहीं था मेरा अनशन'
सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने अपने मुद्दों को कमलनाथ के सामने रखा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका एक दिवसीय अनशन पार्टी के खिलाफ नहीं था, बल्कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर था. इस घटनाक्रम के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों नेताओं की बैठक सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. 


सुखजिंदर रंधावा ने की थी पार्टी नेतृत्व से बात
उधर, राजस्थान में कांग्रेस के मामलों के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनशन प्रकरण को लेकर गुरुवार को पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक की थी. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस विषय पर चर्चा की.


'सचिन पायलट ने उठाया सही मुद्दा'
बुधवार को सुखजिंदर रंधावा ने कहा था कि सचिन पायलट ने मुद्दा सही उठाया है, लेकिन उनका तरीका गलत था. उन्होंने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से जुड़े पहले के कई घटनाक्रमों के संदर्भ में यह भी कहा था कि पहले कई बार कार्रवाई होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई, लेकिन अब अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई होगी.


"कैसे हो गई पार्टी विरोधी गतिविधि"
दूसरी तरफ, सचिन पायलट के करीबी नेताओं का कहना है कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना पार्टी विरोधी गतिविधि कैसे हो गई. उनकी यह दलील भी है कि पिछले साल कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर विधायकों की अलग बैठक बुलाए जाने के लिए जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?


सचिन पायलट ने किया था अनशन
जानकारी हो कि सचिन पायलट ने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर गत मंगलवार को जयपुर में एक दिन का अनशन किया था.


यह भी पढ़ें :Rajasthan: आपराधिक घटनाओं पर उतरा जन सैलाब तो सतीश पूनियां ने CM गहलोत को घेरा, कही यह बात