Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर मंगलवार (11 जून) को तंज कसा. उन्होंने दौसा में कहा कि मोदी सरकार में खींचतान शुरू है, कई दलों में आशंका है. इसकी शुरूआत हो गई है. समय बताएगा कि सरकार कितनी चलती है.
पायलट ने कहा कि जनता ने संदेश दिया है कि दमन, प्रतिशोध व भेदभाव की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, ''राजस्थान में जो परिणाम आए हैं, उसके लिए मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. एग्जिट पोल तरह-तरह की बातें दिखाते थे. राजस्थान की जनता ने दिखाया है, उन्होंने 11 सीटों पर उन्हें पराजित किया है. चाहे यूपी हो, हरियाणा हो, राजस्थान हो...यहां जनता ने, किसानों ने और नौजवानों ने स्पष्ट संकेत दिया है.''
भेदभाव की राजनीति नहीं चलेगी- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने आगे कहा, ''गठजोड़ की सरकार बनी है. स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. संदेश गया है कि दमन की, प्रतिशोध की, आक्रमण की, भेदभाव की राजनीति नहीं चलेगी. संसद में जिस तरह से सांसदों को पहले निलंबित किया गया, लोगों ने यह पसंद नहीं किया. जनता ने सरकार को संदेश दिया है कि मिलकर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस का संख्याबल दोगुना हुआ है. बीजेपी के सांसद कम हुए हैं.''
राजस्थान का रिजल्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने राजस्थान की 25 में से 11 लोकसभा सीटें जीती हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं पूरे देश में बीजेपी को 63 सीटों का नुकसान हुआ है. बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 99 सीटें जीती है.
सचिन पायलट के साथ दिखे 8 सांसद, 25 विधायक और दर्जनों कांग्रेसी, क्यों हो रही चर्चा?