Sachin Pilot Reaction after CWC Meeting: हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी हिस्सा लिया. पायलट ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक खुले माहौल में चर्चा हुई. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए रणनीति बनाई गई. बीजेपी (BJP) चाहे कितना भी मुद्दों को भटकाने की कोशिश करे, हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.


सचिन पायलट ने कहा, ''हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई है.  बहुत सार्थक चर्चा हुई. दो दिनों तक सभी सदस्यों ने खुले मन से अपनी राय दी है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसको लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा हुई है. आने वाले चुनावों में कांग्रेस कैसे जीत सकती है इस पर चर्चा हुई.देशभऱ में कांग्रेस के लोगों में ऊर्जा का संचार होगा.''



इंडिया गठबंधन एकजुट है- पायलट
कांग्रेस नेता पायलट ने पार्टी की रणनीति को लेकर बात की और बताया कि एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी मुद्दे को कितना भी डायवर्ट करने की कोशिश करे लेकिन हम जनता के मुद्दे पर लड़ेंगे. सब एकजुट हैं और एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बना है. सभी इसपर चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस को महत्वपूर्ण भूमिका मिली है.''



कांग्रेस पांचों राज्यों में जीतेगी चुनाव- पायलट
बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए पायलट ने कहा, ''बहुमत मिलने के बाद भी बीजेपी विफल रही है. नौ साल की सरकार से जनता परेशान है. हर मुद्दे पर वह फेल रही है. हमने चर्चा की है और बीजेपी और अन्य पार्टियों को कैसे हराना है. इस पर रणनीति बनाई है.  कांग्रेस आने वाले समय में सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतेगी.''


य़े भी पढ़ें- Rajasthan Elections: नदबई विधानसभा में बीजेपी नेता के कार्यक्रम में जमकर चले लात-घुसे, तोड़ी गईं कुर्सियां, क्या है पूरा मामला?