Rajasthan Politics News: कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गुरुवार को पदयात्रा (Padyatra) शुरू की. उनकी यह पदयात्रा अजमेर (Ajmer) से शुरू हुई जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चाहता था आराम से अपना जीवन जीता लेकिन सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को अनदेखा किए जाने पर यह यात्रा कर रहा हूं.


सचिन पायलट ने कहा, "हमने जब भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया और मैं चाहता था कि एक पारदर्शी तरीके से जांच हो और दूध का दूध-पानी का पानी हो जाए लेकिन जिन लोगों को डर लग रहा था वे दूध और पानी छोड़कर दूध और नींबू की बात करने लगे. धीरे-धीरे साफ हो गया कि कार्रवाई नहीं होगी."


कांग्रेस नेता पायलट ने आगे कहा, "मुझे सरकार से क्या दिक्कत थी, मैं आराम से उपमुख्यमंत्री पद पर था, मैं चाहता तो आराम से अपना जीवन से जीता लेकिन मुझे सरकार द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार को देखा नहीं जा रहा था. इस वजह से में यह यात्रा कर रहा हूं. मुझे राजस्थान के युवाओं के भविष्य और उनके रोजगार की चिंता है. इस वजह यह जन संघर्ष पदयात्रा कर रहा हूं." उधर, सीएम गहलोत ने अप्रत्यक्ष रूप से सचिन पायलट पर निशाना साधा है और यह कहा कि झूठी राजनीति करने वाले लोगों को पार्टी की चिंता नहीं होती है. 


पायलट को युवाओं को जोड़ने की है उम्मीद
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने अपने हजारों समर्थकों के साथ 125 किलोमीटर की 'जन संघर्ष यात्रा' शुरू की.  इसमें वह युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. पेपर लीक मामले को लेकर वह आंदोलन तेज करेंगे. यात्रा शुरू करने से पहले वह ट्रेन से अजमेर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश भर के अलग-अलग जगहों से युवाओं की बड़ी फौज उनका साथ देने पहुंची. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र और कॉलेज स्टूडेंट भी शामिल थे. वह सुबह रानीखेत एक्सप्रेस से अजमेर के लिए रवाना हुए.  भीषण गर्मी के बीच भी युवाओं में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया है. 


ये भी पढ़ें: Jan Sangharsh Yatra: सचिन पायलट रानीखेत एक्सप्रेस से अजमेर गए, ट्रेन में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों युवा