Rajasthan News: राजस्थान में चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की एक फोटो पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, पंजाब के पूर्व सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल (Prakasha Singh Badal) को श्रद्धांजलि अर्पित करने पायलट पंजाब गए थे. वहां की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल इस फोटो में देश के गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के बगल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बैठे हुए नजर आ रहे हैं.


इसे महज संयोग माना जाय या कोई प्रयोग. चाहे जो भी हो लेकिन इस फ़ोटो को लेकर चर्चा होने लगी है. इस फोटो में बीजेपी के वो दिग्गज बैठे हैं जिन्हें निर्णायक भूमिका में माना जाता है. इस फोटो के सामने आने के बाद कई तरह की राजनीतिक चर्चा हो रही है. 


पिछले दिनों शाह और शेखावत ने दिए संकेत 
पिछले दिनों दिल्ली में एक निजी चैनल के इन्टरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह से जब सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था यहां तक की उन्होंने उनका नाम भी नहीं लिया था. वहीं राजस्थान से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट को बीजेपी में आने का ऑफर दिया था. तभी से अलग-अलग राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. 


बादल को लेकर क्या बोले पायलट
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने जिस तरह की राजनीति की वह हम सभी के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा 'बादल साहब को हम सभी श्रद्धांजलि देने आए थे. अपने जीवन के 70 साल उन्होंने राजनीति को दिए. वैचारिक मतभेद के बाद भी जिस प्रकार की राजनीति का परिचय दिया वह एक मिसाल है. उन्होंने पंजाब की राजनीति में और देश की राजनीति में अपना नाम बनाया था. वह सरल, सादगी और विनम्र शैली के नेता थे. हम सब उनको श्रद्धांजलि देते हैं.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'मदन दिलावर की मनसिक स्थिति ठीक नहीं...', मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी के खिलाफ बोले कांग्रेसी