Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. वहीं अब इसको लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधा है.


सचिन पायलट ने टोंक में कहा, "सरकार में आपसी खिंचाव है. कई स्तर पर चीज हो रही है. मंत्री इस्तीफा दे रहे है. राज्य में विकास का काम ठप पड़ा है." इसके अलावा सचिन पायलट ने राजस्थान के बजट पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये देखने वाली बात होगी कि भजनलाल सरकार किस तरह का बजट लेकर आती है.


हाल ही में राजस्थान सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था. वहीं उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी.


 






वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, "कल जो कठुआ में हुआ है. आतंकी  गतिविधी ज्यादा हो रही है. आतंकी गतिविधी हो रही है. सरकार को कुछ करना चाहिए. सरकार को कश्मीर पर जवाब देना चाहिए." 


बता दें कि जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किये गए आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस अटैक में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की. इसको लेकर देशभर में गुस्सा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Budget: क्या जनता से किए वादे को पूरा करेगी राजस्थान सरकार? कल पेश होगा पूर्णकालिक बजट