Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान में लोकसभा के सभी सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसमें 14 सीटों पर बीजेपी और बाकी 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. जिसमें अब जो आकंड़ें सामने हैं उसमें कांग्रेस की जीत के 'हीरो' के रूप में सचिन पायलट सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस की आठ सीटों पर हुई जीत में सचिन पायलट के पांच समर्थक हैं. जिन्होंने सचिन के साथ जमकर संघर्ष किया और उनके साथ दिखे. इतना ही नहीं सचिन पायलट के एक ख़ास समर्थक प्रत्याशी अनिल चोपड़ा को बेहद कम मतों से हार मिली है. दरअसल, सचिन पायलट ने इन सभी प्रत्याशियों के लिए जमकर काम किया था. दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू , धौलपुर-करौली, भरतपुर सीट पर सचिन पायलट के समर्थकों को कांग्रेस ने टिकट दिया था.
ये हैं वो सीटें जिनपर हुई जीत
राजस्थान में लोक सभा के नतीजों को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस ने बड़ी वापसी की है. सचिन पायलट का लगातार प्रचार में जुटे रहना रंग लाई है. यह महत्वपूर्ण है कि राजस्थान में कांग्रेस को सफलता, अधिकतर पूर्वी राजस्थान में मिली है जिसे सचिन पायलट का सबसे प्रभावशाली क्षेत्र माना जाता है.
दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा, करौली-धौलपुर से भजन लाल जाटव, भरतपुर से संजना जाटव, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला और गंगानगर से कुलदीप इंदौरा ने बड़ी जीत दर्ज की है. इनके अलावा जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा को कम वोटों से हार मिली है.
इन सीटों पर किया था प्रचार
इसके अलावा चुरू से राहुल कसवां, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही INDIA गठबंधन के सीकर से उम्मीदवार अमरा राम भी चुनाव जीत गए हैं. इन सभी सीटों पर सचिन पायलट ने जमकर प्रचार किया था. इन क्षेत्रों में युवाओं के लिए सचिन पायलट ने कई वादें भी किये. जिसका असर इस रिजल्ट पर दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें: ढह गया कमलनाथ का किला, इतने वोटों से छिंदवाड़ा में हारे नकुलनाथ