Sachin Pilot On BJP: जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को संविधान विरोधी करार दिया है.


सचिन पायलट ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि से यह आह्वान किया जा रहा है कि जो लोग संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ यह यात्रा है. पायलट ने बताया कि आने वाले समय में देश भर में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित होंगे.


सचिन पायलट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''वह संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है और हर संस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है और वे संस्थाओं के जड़ों को मजबूत करने के बजाय, उन्हें नष्ट करने में लगी हुई है''.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बड़ा बयान दिया


वहीं दूसरी ओर यात्रा में पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान को हटाने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान इस समय खतरे में है. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान और आरक्षण के प्रति बीजेपी गंभीर नहीं है.  


सीएम रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि संविधान को बदलने के लिए बीजेपी ने एक गुप्त एजेंडा चलाया है. उन्होंने यह भी कहा कि 240 सीटों का आंकड़ा मिलने के बाद बीजेपी हैरान है और यही वजह है कि वे संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस संविधान यात्रा के माध्यम से देश को एक बड़ा संदेश देने वाला बताया.


ये भी पढ़ें-


सावधान! बिजली बिल बकायदारों के नाम का पोस्टर लगाएगी कंपनी, जानिए क्या हुआ फैसला