Sachin Pilot on Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद स्थानीय नेताओं के साथ केंद्र नेता भी गदगद हैं. वहीं इस बीच आज राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद हरीश चंद्र मीणा के साथ आज टोंक पहुंचे जहां, उन्होंने नेता-कार्यकर्ताओं से मिलकर जीत का आभार व्यक्त किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी को जमकर घेरा.


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मतगणना के बाद ये स्पष्ट है कि जनता ने अपना संदेश दे दिया है. चुनाव से पहले बीजेपी लोकसभा की 303 सीटों पर थी और उन्होंने 400 पार का दावा किया था. 400 की बात करने वाले 243 पर आ गई है. यह जनादेश इस सरकार की नीतियों के खिलाफ है और जिस प्रकार की राजनीति का परिचय इन्होंने पिछले 10 सालों में दिया है उसके खिलाफ है. बदले की भावना का, विपक्ष की आवाज को दबाने का, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का, बीच चुनाव में कांग्रेस के खाते बंद करने का ये जनादेश उसके खिलाफ है.


'जनता ने बीजेपी को दिया संदेश'
सचिन पायलट ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच गया उसे जनता ने सराहा है, हमारा संख्याबल लगभग दोगुना हो गया है और INDIA गठबंधन के तमाम घटक दलों को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला है, चाहे उत्तर प्रदेश हो, बंगाल हो या फिर महाराष्ट्र में वहां इंडिया को अच्छा समर्थन मिला है. इस चुनाव का संदेश भाजपा के खिलाफ है."


संजना जाटव की तारीफ की
संजना जाटव को विधानसभा में टिकट दिया था, जहां वह बहुत कम वोटों से हारीं थी. इस बार उन्होंने भरतपुर से लोकसभा का शानदार चुनाव लड़ा. यहां सत्ताधारी दल का धन-बल और संसाधन सब धरे रह गए. एक गरीब घर की नौजवान महिला को पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने जीत कर दिखाया. 26 साल की उम्र में उन्होंने चुनाव जीता है.


ये भी पढ़ें


राजस्थान बीजेपी में बड़े बदलाव की आहट, दिल्ली तलब हुए नेता, क्या रहे हार के कारण?