Sachin Pilot on Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है. बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने इस घोटाले से कितनी कमाई की है. कांग्रेस पार्टी के खाते जब्त किए जा रहे हैं लेकिन अवैध बांड के जरिये हजारों करोड़ रुपये कमाने का काम बीजेपी ने किया. बीजेपी के खाते जब्त किये जाने चाहिए.'


इनकम टैक्स की कार्रवाई पर भी निशाना साधते हुए ससचिन पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. मैं समझता हूं खास पर बीजेपी को यह स्पष्टीकरण देना पड़ेगा कि वर्षों से इस प्रकार की धांधली में कितने पैसे कमाए गए हैं? सचिन पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के तो बैंक खाते सीज़ कर दिए गए, लेकिन अवैध बांड के जरिए बीजेपी ने जो हजारों करोड़ों रुपये इकट्ठे किए, उस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.






सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक
जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर नई जानकारी अपलोड की. इससे पहले 14 मार्च को भी सुप्रीम कोर्ट ने बॉन्ड से जुड़ी डिटेल्स साझा की थीं, जिसमें कई नामी और बड़ी कंपनियों द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड और पार्टियों को मिले चंदे की जानकारी थी. देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक एक दिन बाद यह डेटा जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2024: इस दिन जारी होगी राजस्थान की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम