Sachin Pilot Targets Congress: जयपुर में 25 सितंबर 2022 को हुए सियासी घटनाक्रम के बारे में आज फिर सचिन पायलट ने याद दिला दी है. उन्होंने कहा कि 5 से 6 महीने हो गए, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई. उसकी क्या अपडेट है, यह तो एआईसीसी ही बता पाएगी लेकिन फिर भी लोग जानना चाहते हैं. इस सवाल को फिर से उठा देने से एक बार यहां की सियासत फिर तेज हो गई है. ऐसे में पायलट ने उन तीन लोगों की तरफ इशारा भी कर दिया है, जिन्हें नोटिस मिला था. उसी मसले पर अब यह सवाल जोर पकड़ लिया है कि उन तीन लोगों पर कार्रवाई हुई या नहीं. इसे लेकर कार्रवाई की मांग होने लगी है. 


पायलट ने कहा-अध्यक्ष का हुआ था अपमान 
इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को जो हुआ, उसमें हमारे अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश की अवहेलना की गई है. इसे लेकर के कई बार मांग उठाई है, लेकिन अभी कार्रवाई की क्या अपडेट है ? इसकी जानकारी नहीं आने से कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, उन्होंने कहा कि खड़गे साहब और माकन साहब की खुले आम बेइज्जती की गई है. अभी तक उस पर कार्रवाई क्यो नहीं हुई ?  


मंदिर में की पूजा-अर्चना
सचिन पायलट ने आज झारखण्ड महादेव जी की पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. सचिन पायलट ने कहा राहुल गांधी जी ने लोकसभा में  मुद्दा उठाया है. बीजेपी के शासन में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, हम सब बीजेपी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, मैने कोई गलत नहीं किया. राजस्थान बीजेपी सरकार में तरह- तरह के माफिया पनपे थे. 


दूध और नींबू 
सचिन पायलट ने कहा कि मैंने कभी मिलीभगत की बात तो कही ही नहीं ,फिर ये नींबू और दूध की बात क्यों हो रही है? बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसका मैंने विरोध किया, यह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कैसे हो सकता है? मुद्दा भ्रष्टाचार का है. उन्होंने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा संजीदा व्यक्ति हैx और सबकी रिपोर्ट ले रहे हैं, सही गलत का निर्णय होना चाहिए.


ये भी पढ़ें :- Rajasthan Politics: सचिन पायलट का छलका दर्द, कहा- अनशन के दो हफ्ते हो गए वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं हुई