Sachin Pilot on PM Modi and Asaduddin Owaisi: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जीत की कोशिशों में जी-जान से लग गई हैं. बड़े नेताओं का राजस्थान आना-जाना लगा हुआ है. वहीं, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेता भी लगातार प्रदेश दौरे पर हैं. इसी क्रम में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी राजस्थान पहुंचे और जनता को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने राजस्थान में चुनाव लड़ने का भी एलान किया है.
पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी को घेरते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को दावा किया है दोनों केवल वोट बटोरने की उम्मीदों से यहां आ रहे हैं. एक बार मकसद पूरा हो जाएगा तो राजस्थान में दिखेंगे भी नहीं.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट बोले, 'पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करने के लिए दौसा को चुना. ये केवल इसलिए क्योंकि वहां कांग्रेस मजबूत है और बीजेपी चुनाव से पहले वहां पर कांग्रेस की जड़ कमजोर करना चाहते हैं.' बता दें, सचिन पायलट साल 2004 से लेकर 2009 तक दौसा लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं.
'चार साल से कहां थे पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी?'
पीएम मोदी और ओवैसी पर वार करते हुए सचिन पायलट ने बड़ा सवाल किया. उन्होंने पूछा कि चुनावी साल के फरवरी में पीएम मोदी दौसा आए और ओवैसी टोंक पहुंचे, लेकिन बीते चार साल से ये दोनों कहां थे? अब चुनाव आने वाले हैं तो दोनों नेता यहां धर्म और जाति के भाषण देने आए हैं. सचिन पायलट का दावा है कि पीएम मोदी और ओवैसी न चुनाव से पहले राजस्थान आए थे और न ही चुनाव के बाद आएंगे.
'पावर में आने के बाद भी नहीं कंट्रोल कर सके महंगाई'
जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'हम, जो यहां बैठे हैं, हम ही सुख-दुख में एक दूसरे के साथी हैं. वे लोग (केंद्र सरकार) किसानों के खिलाफ कानून लेकर आए थे. धर्म के नाम पर ही वोट जीत कर सत्ता में आए. सचिन पायलट ने आगे कहा कि पीएम मोदी पावर में तो आ गए, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर कंट्रोल नहीं कर सके.'
'हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की राजनीति करती है BJP'
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि बीजेपी फिर चुनाव से पहले हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान के भाषण देने आएगी. लेकिन, किसानों के लिए बीज-खाद, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य से उन्हें कोई मतलब नहीं है.
दौसा में पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पीएम को अपने पांच साल पुराने वादे नहीं याद हैं. एक्सप्रेसवे दिल्ली से लेकर मुंबई तक जा रहा है, लेकिन इसके उद्घाटन के लिए पीएम ने राजस्थान के दौसा को ही क्यों चुना? क्योंकि वह जानते हैं कि दैसा कांग्रेस का गढ़ है.
डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
सचिन पायलट ने एक कार्यक्रम में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर जनता से कहा कि किसी भी तरह के अत्याचार का पूरी ताकत से विरोध करना चाहिए. हम दलित के बेटे-बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमें उन्हें आवाज देनी होगी, उनकी आवाज बनना होगा. यह हम सबकी जिम्मेदारी है. सचिन पायलट ने कहा कि अमीरों और गरीबों के बीच का गैप बढ़ता चला जा रहा है, जिसे हमें रोकना होगा.
यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर के मंदिर में टूटी मिली भगवान परशुराम की मूर्ति, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम