Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को नजदीक देख नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) सोमवार को जाट लैंड नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. जोरदार स्वागत के बाद समर्थकों ने 100 फीट लंबा साफा सचिन पायलट को बांधा. साफा की लंबाई ज्यादा होने के कारण पायलट सिर पर बांधते-बांधते हांफने लगे. आखिरकार साफा सिर पर पहनकर ही दम लिया. साफा बांधने के दौरान का वीडियो सामने आया है. वीडियो को समर्थक सचिन पायलट के संघर्ष से जोड़कर देख रहे हैं. 


साफे की लंबाई से क्या है सियासी संकेत? 


सचिन पायलट पहले भी कह चुके हैं कांग्रेस की सरकार संघर्ष से बनी है. बीजेपी ने 169 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. हमने मिलकर धरना प्रदर्शन, संघर्ष किया, पदयात्रा निकाली, लाठियां खाई. कड़े संघर्ष के बाद कांग्रेस राजस्थान में जीत की दहलीज तक पहुंची. सरकार बनने के बाद राजस्थान में गहलोत-पायलट दो गुट बन गए. गहलोत-पायलट के बीच गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में पायलट ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार पर हमला बोला.






किसान सम्मेलन में अपनी ही सरकार को घेरा


सचिन पायलट ने कहा कि पेपर लीक के बाद प्रतियोगी परीक्षा कैंसिल होने की खबर पढ़कर या सुनकर दिल बहुत आहत होता है. पायलट ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि छोटे लोगों को पकड़ने की बजाय पेपर लीक करने वाले सरगनाओं को पकड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. नया वीडियो सामने आने के बाद पायलट गुट जोश में है. माना जा रहा है कि विरोधियों को संकेत है कि सचिन पायलट हार नहीं माननेवाले हैं. 


BJYM के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- 'राजस्थान में 'नहीं चलेगा गहलोत का मॉडल'